date of Exit process for employer in uan portal/यूएएन पोर्टल पर मेम्बर की नौकरी छो

pradeep-bhatt1
जैसा की आप सभी को पता है हालांकि ईपीएफओ द्वारा ऑनलाइन पीएफ निकासी की सुविधा शुरू कर दी गई है लेकिन इसके लिए भी कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें ध्यान रखना जरूरी है और उनके बगैर ऑनलाइन पीएफ निकासी करना नामुमकिन है ऑनलाइन पीएफ निकासी के लिए मुख्यता यह चीजें जरूरी है
1. यूएएन नंबर एक्टिवेट होना|
2. यूएएन में केवाईसी approve तथा वेरीफाई होना|
3. और फाइनल पीएफ निकासी हेतु मेंबर का डेट ऑफ एग्जिट अपडेट होना|
4. इसके अलावा मेंबर को अपने यूएएन में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की भी आवश्यकता होती है|
अधिकतर PF मेंबर्स के मन में यह सवाल होता है की ऑनलाइन डेट ऑफ एग्जिट (date of exit) यूएएन पोर्टल पर कैसे अपडेट किया जाए| आपको बताना चाहूंगा की यह केवल आपके नियोक्ता द्वारा ही अपडेट की जाती है तथा उनके द्वारा ही संभव है| PF मेम्बर ऑनलाइन अपनी खुद की डेट ऑफ एग्जिट (date of exit) अपडेट नहीं कर सकते| इसके लिए मैं step by step इस पोस्ट में बता दिया हूँ कि किस तरीके से एंप्लॉयर (employer) अपने employees के डेट ऑफ एग्जिट यूएएन पोर्टल पर अपडेट कर सकते हैं|
“date of Exit process for employer in uan portal/यूएएन पोर्टल पर मेम्बर की नौकरी छोड़ने की तारीख कैसे अपडेट करते है ?”
# पहला स्टेप employer को employer यूएएन पोर्टल पर जाना होगा तथा अपने ID और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है| https://unifiedportal-emp.epfindia.gov.in/epfo/
# दूसरा स्टेप members वाले ऑप्शन पर profile सिलेक्ट करना है|
# तीसरा स्टेप इस पेज पर यूएएन नंबर के बॉक्स पर यूएन नंबर दर्ज करना है उस कर्मचारी का जिसकी नौकरी छोड़ने की तारीख अपडेट करनी है और सर्च पर क्लिक कर देना है|
# चौथा स्टेप अगले पेज में उस नंबर की सारी डिटेल आ जाएगी जैसे कि name,member id,gender etc. तो यहां पर mark exit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
# पांचवा स्टेप इस पेज में सबसे पहले नौकरी छोड़ने (exit reason) का कारण सिलेक्ट कर लेना है,उसके बाद नौकरी छोड़ने की तारीख (date of exit) सिलेक्ट कर लेना है| तथा save पर क्लिक कर देना है|
# छठवां स्टेप इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको बता दिया जाएगा कि एग्जिट डेट सक्सेसफुल सेव हो गया है (member exit saved succesfully for approval) अब इसके बाद आपको इसे अप्रूव करना रहता है|
# सातवां स्टेप इसके बाद फिर से मेंबर्स (members) वाले ऑप्शन पर अप्रूवल (approval) को सिलेक्ट करना है|
# आठवां स्टेप इस पेज पर उस मेंबर के डिटेल आ जाएगी पेंडिंग (pending) में जिसका यूएन में अभी आपने डेट ऑफ एग्जिट (date of exit) अपडेट किया है, तथा यहां पर पेंडिंग सेक्शन में उसकी डिटेल्स show हो जाएगी|
तो यहां पर आपको अप्रूव (approve) कर देना है| इसके बाद उस मेंबर की डेट ऑफ एग्जिट (date of exit) यूएएन पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी| तो इस तरीके से आप अपने मेंबर्स के नौकरी छोड़ने की तारीख यूएन पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं|
Glidor
और अगर के वाई सी में दिए गए डॉक्यूमेंट के डाटा, जैसे नाम , जन्मतिथि अगर यु ए एन डाटा से मेच नहीं करते, तब भी केवल एक्जिट अप्रूवल से काम हो जाएगा?
If you are knowledgeable about any fact, resource or experience related to this topic - please add your views. For articles and copyrighted material please only cite the original source link. Each contribution will make this page a resource useful for everyone. Join To Contribute